पानीपत
सीआईए थ्री पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को यूपी के शामली के थाना भवन में चरथावल मोड़ के गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दुष्यंत निवासी दाकोडी शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि उनकी टीम ने 25 सितम्बर को धमीजा कॉलोनी में वंश पुत्र सुभाष निवासी मिरजतिल्ला जौली मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार धमीजा कॉलोनी को अवैध एक देसी पिस्तौल व 5 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए उसने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद यूपी के शामली के गांव दाकोडी निवासी दुष्यंत से 11500 रूपये में खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी वंश की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी असला सप्लयार दुष्यंत को शुक्रवार देर शाम यूपी के शामली के थाना भवन में चरथावल मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दुष्यंत ने साथी आरोपी वंश को अवैध देसी पिस्तौत व जिंदा रौंद बेचने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस शनिवार को आरोपी दुष्यंत को व रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी वंश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।