रोहतक
रोहतक के गांव बोहर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं हत्या का आरोप उसके ही दोस्त पर लगा है। जो तीन दिन पहले मिलने के लिए आया था। वहीं तीन दिन बाद मृतक के शव से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को इसका पता लगा। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।रामचंद्र ने बताया कि उसका बेटा सोनू घर पर अकेला ही रहता है। पिछले कुछ दिनों से सोनू से बात नहीं हुई थी। सोमवार को उसके पड़ोसी प्रदीप ने फोन करके सूचना दी कि घर में से दुर्गंध आ रही है। इसका पता लगते ही वे खुद भी घर पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो बंद कमरे में बेड व दीवार के बची में उसके बेटे सोनू का शव पड़ा हुआ था। वहीं घर में बहुत ज्यादा खून बिखरा हुआ था। जब आसपास में पूछताछ की तो पता चला उसके लड़के का दोस्त गांव बोहर निवासी सोनू उर्फ बोतल उसके बेटे के पास आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या सोनू उर्फ बोतल ने की है। जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।