रेवाड़ी
रेवाड़ी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव का चुनाव प्रचार के दौरान विरोध हुआ है। जब वह गिंदोखर गांव में प्रचार के लिए पहुंचे तो युवकों ने उनके सामने गो बैक के नारे लगाए।इतना ही नहीं उनसे विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल भी पूछे। काफी देर हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवकों को धक्के देकर कार्यक्रम से निकाल दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया था।चिरंजीव राव जब ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो युवकों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद माहौल गरमा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच धक्कामुक्की हुई। इस दौरान विरोध करने वाले युवकों ने चिरंजीव के खिलाफ नारेबाजी की।अजय के मुताबिक, ‘हमने विधायक से यह भी पूछा कि हमें यही बता दीजिए कि जो 16 लाख रुपए आपने विधायक कोटे से दिलवाए, आखिर वह किसके पास गए हैं। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। मेरी पत्नी पूनम गांव की पंचायत में पंच है। हमें हमारे जनप्रतिनिधि से गांव के विकास से जुड़े मामले में सवाल पूछने का हक है। उसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमें धक्के देकर कार्यक्रम से निकाल दिया।’