रेवाड़ी में स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू, केजीरवाल-भगवंत मान करेंगे दौरा

Spread the love

रेवाड़ी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान रेवाड़ी सीट पर कल यानी 21 सितंबर से स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो जाएंगी। इसकी शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। वे रेवाड़ी सीट से आप कैंडिडेट सतीश यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके अगले दिन 22 सितंबर को राज्यसभा सांसद संजय सिंह आएंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव के लिए वोट की अपील करने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचेंगे। इतना ही नहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी रेवाड़ी आएंगे। 29 सितंबर को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल सतीश यादव के समर्थन में रेवाड़ी में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के समर्थन में भी बीजेपी के कई सीनियर नेता जनसभाएं करने पहुंचेंगे। जिनके कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही डेट और स्थान तय किए जाएंगे। बता दें कि रेवाड़ी जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं। इनमें बावल और कोसली में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि रेवाड़ी सीट पर बीजेपी से बागी होकर आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सतीश यादव के कारण मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा हैं। कोसली में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई राव यादवेंद्र का टिकट काटकर पूर्व मंत्री जगदीश यादव को चुनाव लड़ाया है। ऐसे में यहां कांग्रेस के अंदर भीतरघात की संभावनाएं दिख रही है। वहीं भाजपा ने यहां केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खास समर्थक अनिल डहीना को टिकट दिया हैं। इसी तरह बावल सीट पर राव इंद्रजीत सिंह के खास और हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए डॉ. कृष्ण कुमार और कांग्रेस के डॉ. एमएल रंगा के बीच सीधा मुकाबला है। बावल सीट पर कांग्रेस के टिकट के लिए सबसे ज्यादा 52 लोगों ने आवेदन किया था। जबकि बीजेपी ने यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल का टिकट काटकर डॉ. कृष्ण कुमार को चुनाव लड़वाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *