पानीपत
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीक नजदीक आ रही है पानीपत में चुनावी माहौल का रुझान काफी देखने को मिल रहा है, पानीपत शहरी विधानसभा सीट पर एक तरफ बीजेपी से प्रमोद विज तो दूसरी तरफ कांग्रेस से वीरेंदर बुल्ले शाह दोनों अपनी-अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए है। प्रमोद विज पहले भी पानीपत से विधायक रहे है तो प्रमोद विज का रुझान पानीपत में ज्यादा दिखाई दे रहा है। लेकिन दौड़ में बुल्ले शाह भी पीछे नहीं है। पानीपत में वीरेंदर बुल्ले शाह के समर्थक कम नहीं है समर्थक खुलकर बुल्ले शाह का साथ दे रहे है। पानीपत में चुनावी माहौल काफी गर्म है इसे को देखते हुए जनता भी जागरूक है और अबकी बार पानीपत के कार्य और विकाश को देखते हुए जीत होगी।