रेवाड़ी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े नेताओं की जनसभाओं का खाका तैयार हो चुका हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान आप प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रेवाड़ी आएंगे। आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया कि 21 सितंबर को रेवाड़ी में भगवंत मान चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 29 सितंबर को अरविंद केजरीवाल रेवाड़ी में बड़ी रैली कर AAP प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। बता दें कि रेवाड़ी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से बागी हुए पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव को चुनावी मैदान में उतारा हैं।