गुरुग्राम
गुरुग्राम विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार पंकज डावर टिकट कटने के बाद भी पार्टी की नैया पार करने के अभियान में जुटे हुए हैं। पार्टी ने पंकज डावर को गुरुग्राम जिला मीडिया कोआर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंकज डावर ने पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर जरा भी अफसोस जाहिर नहीं किया, बल्कि दावा किया कि वह जिले की चारों सीट पर कांग्रेस को विजय बनाने में जी जान लगा देंगे। उन्होंने कांग्रेस के गुरुग्राम, बादशाहपुर, सोहना, पटौदी सीट के प्रत्याशियों को टिकट मिलने पर बधाई देते हुए वादा किया कि वह सभी को जिताने की हर संभव मदद करेंगे। गुरुग्राम विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पंजाबी चेहरा होने के नाते पंकज डावर टिकट के प्रबल दावेदार थे। पार्टी सर्वे में भी उनका नाम शामिल था और प्रत्याशियों का जो पैनल पार्टी हाईकमान के सामने गया उसमें भी उनका नाम शामिल था। प्रदेश में 32 पर्सेंट तो गुरुग्राम सीट पर करीब 1 लाख पंजाबी वोटर्स होने के चलते पंकज आखिरी समय तक टिकट की रेस में बने रहे। हालांकि पार्टी हाईकमान ने 2019 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ कर दूसरे नंबर पर रहने वाले मोहित ग्रोवर पर एतबार किया। बावजूद पंकज डावर इससे निराश नहीं हुए, बल्कि पार्टी को मजबूती देने के अभियान में जुट गए।