करनाल
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में सरपंचों और पूर्व सरपंचों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है। सरपंचों का आरोप है कि उनके गांवों में विकास कार्य ठप हो गए हैं, क्योंकि सरपंचों को काम करने से रोका गया। उनका आरोप है कि जब सरपंचों ने अपनी मांगें उठाई, तो सरपंचों को चोर बताया गया और लाठियां भांजी गई। जिससे सरपंचों और पूर्व सरपंचों में भाजपा के प्रति रोष बढ़ता चला गया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के लिए घरौंडा में चुनावी चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। सरपंचों और पूर्व सरपंचों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में सरपंच पर पूरे गांव की जिम्मेदारी होती है, लेकिन सरकार ने सरपंचों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और सरपंच सरकार के कारण जनता की उम्मीदों पर खरा ही नहीं साबित कर सके। उन्हाेंने कहा कि जब सरपंचों ने अपनी मांगें सरकार के सामने रखी, तो उन पर लाठियां बरसाई गईं। ऐसे में अब न सिर्फ बीजेपी को हराने, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की भी रणनीति तैयार की जाएगी।