पानीपत
थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने बबैल गांव के पास खनन विभाग की टीम का रास्ता रोककर हाथापाई कर सीज किये ट्रैक्टर छीनने मामले में सोमवार देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप निवासी बबैल के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन/ चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया एक सोनालिका ट्रैक्टर बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में खनन विभाग के खनन रक्षक ललित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह वीरवार 22 अगस्त को टीम के साथ बबैल रोड पर गश्त कर रहे थे। टीम में खनन रक्षक कर्मबीर, खनन रक्षक नितेश, ईएएसआई ब्रहम प्रकाश, ईएचसी सुरेंद्र भी उसके साथ था। वह बबैल गांव के पास गाड़ी खड़ी कर वाहनों पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान उन्हें गांव बबैल की और से दो ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे हुए आते दिखाई दी। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रोका और उनसे रेत को ले जाने की अनुमति पर्ची मांगी। इनके पास ई रवाना पर्ची नहीं मिली। उन्होंने दोनों ट्रैक्टर व ट्रालियों को मौके पर सीज कर दिया। सीज किये दोनों ट्रैक्टर व ट्राली को वह सेक्टर 13/17 थाना में ले जा रहे थे। पुल से करीब 200 मीटर आगे चलते ही एक ऑल्टो कार में व दो बाइक पर लाठी डंडों से लैस होकर आए सात/ आठ व्यक्तियों ने टीम के साथ हाथापाई कर जबरदस्ती ट्रैक्टरों से नीचे उतार दिया। आरोपी ट्रालियों से ट्रैक्टरों को अलग कर जान से मारने की धमकी देकर दोनों ट्रैक्टर छीन कर ले गए। थाना सेक्टर 13/17 में खनन रक्षक ललित की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।