पानीपत
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की अगुवाई में जिला पुलिस द्वारा बुधवार 14 अगस्त को शहर में भव्य रूप से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में पुलिस के साथ शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाए और विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी व शहरवासी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि इस भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दोपहर बाद 3 बजे संजय चौक से होगा। जो इंसार बाजार से होते हुए सलारगंज गेट, स्काई लार्क रोड से होते हुए पैदल चलकर जिला लघु सचिवालय परिसर में पहुंचेगी। यहा पर यात्रा का विधिवत रूप से समापन होगा। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने आमजन से आहवान करते हुए उक्त भव्य तिरंगा यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अपनी माटी से जुड़ने, अपने नायकों का सम्मान करने और इस तरह से अपने मन में राष्ट्रीय गौरव की भावना भरने का कार्यक्रम है। जो निश्चित रूप से भावी पीढियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करते है।