समालखा : ट्रक से भिड़ी कार, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

Spread the love

पानीपत

पानीपत के समालखा में एक कार ने ओवरटेक करते हुए दूसरी कार को साइड से टक्कर मार दी। जिससे कार एक ट्रक में जा भिड़ी। कार में बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो अस्पताल तक पहुंचे। जहां चेकअप कर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन को भर्ती कर लिया गया है। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समलाखा थाना पुलिस को दी शिकायत में योगेश ने बताया कि वह गांव खलीला पहलादपुर का रहने वाला है। 10 अगस्त को वह अपने जीजा अमित, फूफेरे भाई नीरज निवासी गांव हसनगढ़ जिला रोहतक, दोस्त परविंद्र निवासी गुमड़ सोनीपत के साथ कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। गाड़ी नीरज चला रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे वे बुडशाम नदी वाला पुल के पास पहुंचे। यहां पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया। जिससे उनकी कार साइड से आपस में टकरा गई। इसके बाद उनकी गाड़ी सामने चल रहे एक ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी को गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे में घायल सभी लोग किसी तरह नजदीकी एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को वहां एडमिट कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *