करनाल
करनाल के पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए एक व्यक्ति की CM आवास के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। व्यक्ति अपने दोस्त जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी है, के साथ करनाल में सीएम आवास का घेराव करने आया था। लेकिन जब वह अपने दोस्त के साथ प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा था तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वहीं पर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। देर शाम को पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे दया कॉलोनी सोनीपत निवासी मृतक सुशील (39) के साथी ने बताया कि वह उनकी मदद के लिए करनाल के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए था। सुशील सोनीपत कोर्ट में टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत था। लेकिन यहां पर उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सुशील मूल रूप से सोनीपत का ही रहने वाला था, घर में वह इकलौता ही कमाने वाला था। सुशील के पास दो छोटे छोटे बच्चें है। सुशील की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। अब परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चें रहे गए है। परिवार को अब चिंता है कि उसके बच्चों का अब पालन पोषण कौन करेगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही सुशील की मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।