पानीपत
पानीपत शहर में एक युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी, मृतक के दादा के पास पहुंचा। उसने वहां उसके पोते की हत्या करने की बात कही। साथ ही बताया था कि उसने दोस्त के साथ मिलकर कांवड़िये के मोबाइल फोन और नकदी चुराई थी। ये बताने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में काशीराम ने बताया कि वह गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला है। उसका पोता मोहित (22) दिहाड़ी मजदूरी करता था। वह 26 जुलाई की शाम को गांव के रहने वाले मंगल के साथ कांवड़ियों के शिविर में गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। 27 जुलाई को मंगल कांवडियों के शिविर में आया।
पानीपत : युवती को अश्लील वीडियो भेजकर कहा मेरे साथ भी ऐसे ही करना पड़ेगा