करनाल
करनाल के घरौंडा में जीटी रोड पर बाबा दा ढाबा के सामने खडे ट्रक से बाइक टकरा गई। दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक अल सुबह डेढ़ बजे करनाल से पानीपत लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आज दोपहर बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिए। मृतकों की पहचान गोपी (28) निवासी बाबरपुर मंडी पानीपत और उसके दोस्त देव निवासी तहसील कैंप पानीपत के रूप में हुई है। गोपी की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी। वह ड्राइवरी का काम करता था। हादसे के वक्त देव मोटरसाइकिल चला रहा था, जिस पर गोपी और अभिषेक पीछे बैठे थे। अभिषेक को गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक के भाई राजा ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों से सूचना मिली कि उनकी मोटरसाइकिल खड़े ट्रक से टकरा गई है। टक्कर लगने से गोपी और देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही PSI रवि और ASI राजकुमार सरकारी गाड़ी में मौके पर पहुंचे। घायलों को सरकारी एंबुलेंस से घरौंडा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने गोपी और देव को मृत घोषित कर दिया। राजा ने बताया कि यह हादसा ट्रक चालक की गलती के कारण हुआ, जिसने ट्रक को गलत तरीके से और गलत जगह पर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और यातायात प्रभावित ना हो, इसके लिए दोनों वाहनों को थाने में पहुंचा दिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी एकत्रित किए और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घरौंडा थाना के जांच अधिकारी रवि ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।