सोहना
सोहना में पलवल रोड के किनारे शनिवार को 35 वर्षीय युवक का शव मिला। शव को देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तिकोना पार्क निवासी मनवीर के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। वहीं शव के पास खून से सनी एक टाईल भी बरामद हुई। पुलिस व फोरेंसिक, क्राइम टीम मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मनवीर बीती रात से घर से गायब था। परिजन रात से उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह उसका शव पलवल रोड पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में रख दिया है। विशाल ने बताया कि उसके पिता मनवीर का रात से काेई अता-पता नहीं चला। सुबह उसके चाचा ने उसके पास फोन किया और बताया कि उसके पिता का शव पलवल रोड पर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर उसके पिता का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं पास में एक टाईल पड़ी हुई थी, जिसमें खून लगा हुआ था। उसे आशंका है कि उसके पिता की हत्या करके शव को यहां फेंक दिया गया है। सोहना थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि पुलिस की टीम जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम व क्राइम टीम मौके का मुआयना कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा कि ये हत्या है या हादसा।