पानीपत
पानीपत ग्रामीण हल्के के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन ने बबैल रोड पर रामनगर व शिवनगर मे भाजपा पार्टी के बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुख और त्रिदेवों ने सैकड़ो की संख्या में भाजपा से अलग होकर के कांग्रेस पार्टी में आस्था प्रकट की और पार्टी के पटका पहन करके कांग्रेस में शामिल हो गये इस अवसर पर कंवर पाल कश्यप व जगपाल सैनी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ने विजय जैन व कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जैन ने कहा है कांग्रेस पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा
क्योंकि यह सभी पदाधिकारी ग्रामीण विधायक व मंत्री महिपाल ढांडा की कार्यशैली से नाराज होकर यह कदम उठाया है क्योंकि विधायक ने अपने रिश्तेदारों और मित्रों के सिवाय किसी का कोई कार्य नहीं किया इससे कार्यकर्ताओं मे असंतोष है आगे आने वाले चुनाव में कोई बीजेपी का बस्ता उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल होने वालों में त्रिदेव विनोद कश्यप,संदीप कुमार,प्रदीप शर्मा,दिनेश शर्मा,श्यामलाल,देवराज,जगपाल सैनी, जगबीर सैनी,जयकुमार,सुनील कश्यप, सतीश पांचाल, छोटू कुमार, रमेश,सोनू मलिक,बिन्दर सिंह,अमित सैनी,अजय पांचाल,रामवीर कश्यप,नितिन शर्मा,मदन,दीक्षांत गर्ग, जल करण समेत सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.