रेवाड़ी : कार और टैंकर की टक्कर में दो युवकों की मौत

Spread the love

रेवाड़ी

रेवाड़ी शहर के पास बाइपास नेशनल हाइवे-11 पर गांव खरसानी के निकट एक कार और पानी के टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दरअसल, रेवाड़ी जिले के गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में शॉपिंग करने के लिए निकले थे। करीब 7 बजे दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। टैंकर चालक ने बगैर इंडीकेटर दिए अपने वाहन को मोड दिया, जिसकी वजह से आई-20 कार टैंकर से सीधे जा टकराई। हादसे में मंजीत और नितेश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद रामपुरा थाना के अधीन आने वाली भाड़ावास गांव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों के शव को कब्जे में लिया और फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे।

हरियाणा में खिलाड़ियों को नौकरी को लेकर बबीता ने दीपेंद्र पर किया कटाक्ष, बोलीं – मैं DSP डिजर्व करती थी, सब इंस्पेक्टर बनाया, गीता फोगाट को कोर्ट जाना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *