वरिष्ठ नेता विजय जैन के हजारों समर्थकों ने पदयात्रा के दौरान विजय जैन और दीपेंद्र हुड्डा का किया भव्य स्वागत

Spread the love

पानीपत

पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन के हजारों समर्थकों ने पदयात्रा के दौरान देवी मंदिर से गांव नूर वाला तक 10 प्वाइंटों पर जगह-जगह विजय जैन व दीपेंद्र हुड्डा का भव्य स्वागत किया गया इनमें पहला प्वाइंट देवी मंदिर,भावना चौक, तेलु चक्की चौक, भोला चौक, हरिसिंह चौक, अंबेडकर भवन नूर वाला, बड़ चौक नूर वाला, बस स्टैंड चौक नूरवाला, मैं हजारों की संख्या में नारी शक्ति वह पुरुषों ने फूलमालाओं और चादर ओढ़ करके भाई दीपेंद्र जी का भव्य स्वागत किया .

इस अवसर पर डॉक्टर बदन सिंह ,बलदेव अरोड़ा हनुमान ,राजकुमार राणा, काला राणा ,अजय पांचाल ,दीपक वाल्मीकि ,संतोष शर्मा ,रामलाल भाटिया, भोपाल राठी ,राजपाल सैनी ,अमित बंसल ,विकास वाल्मीकि, सनी बेदी, अमन वाल्मीकि, राजू अरोड़ा,जितेंद्र वर्मा,मथुरा धोबी, ज्योति अरोड़ा, रोशनी झा, पूजा ,आशा,अनुज शर्मा, उषा चौहान, सुनीता बंसल, कमला प्रधान, शीला शर्मा,पारस शर्मा ,बॉबी कपूर, नारायण देवी, काजल ,गीता ,सीता ,सतपाल शर्मा ,संतोष ,विमला देवी, सतीश लाला, रतन नाई ,अजय सैन, जवाहर जोगी ,ब्रह्मपाल जोगी, राजपाल जोगी,

मास्टर मोहनलाल शर्मा, धर्मवीर नरवाल, मनोज सरोहा, बिट्टू कलसन, रिंकू सैन, अरुण रावत, अशोक मेहता, सोनू राजपूत, महेंद्र मजोका, ताराचंद,सरदार गुरचरण सिंह ,डिप्टी पाल, सुरेंद्र बैरागी, बारु कश्यप, अनिकेत पांडे, रामजवारी कश्यप, उस्मान,तस्लीम, पिंटू राणा,कालू भिखारी,दीपक बरेजा, ओमप्रकाश रोड, राजेश कादियान, डॉक्टर ओमपाल, शिवकुमार शर्मा, कैलाश हलवाई कंवरपाल खोखर, सुरेंद्र मित्तल,रामभज कश्यप, अंकित अग्रवाल, बलराम कौशिक, राजकुमार खन्ना, सोमनाथ गुलाटी, शंटी खन्ना, जतिन शर्मा, नरेश पाल, जयंत शर्मा, सोहनलाल वर्मा, हर्ष सरदार, विकास वैद, अभिषेक राणा, अंकित सैनी ,हैप्पी शर्मा व हजारों की संख्या में भाईयों और बहनों ने ने सभी 10 प्वाइंटों पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया,इस अवसर पर विजय जैन ने अपने सभी साथियों का ग्रामीण हल्के में भाई दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *