अंबाला
अंबाला शहर में राहगीरी कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के साथ साइकिल भी चलाई और एक पौधा मां के नाम मुहिम की शरुआत की। इस दौरान 500 के करीब स्कूली छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहले पुलिस कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। इसके बाद साइकिल रैली को झंडी दिखाई गई। मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री खुद भी साइकिल रैली में शामिल हुए। अंबाला में सीएम नायब सिंह सैनी ने पौधारोपण कर एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर ही हम प्रकृति के संतुलन को बनाए रख सकते हैं। सीएम व परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का संदेश दे रहे स्टॉल से सीएम ने जूट का बना बैग भी खरीदा और डिजिटल माध्यम से उसकी पेमेंट की।सीएम ने कहा कि पीएम ने जो मुहिम “एक पौधा मां के नाम” अभियान की शुरुआत की है उसके अंतर्गत हरियाणा में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लगभग 18 करोड़ पेड़ लगाए हैं। सीएम ने बताया कि पर्यावरण के मद्देनजर हम हरियाणा में 50 हजार वन मित्र रखने जा रहे हैं। जिन्हें पौधा लगाने व उसका पालन करने के लिए 20 रुपए प्रति पौधा दिया जाएगा।