पानीपत
हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने जिले के गांव मांडी के बैंकट हाल में प्राईमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि किसान की मजबूती पैक्स की मजबूती के साथ जुड़ी है।जब तक पैक्स मजबूत नहीं होगा किसान मजबूत नहीं होगा। पैक्स कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा कार्य करके पैक्स को और मजबूत बनाएं। पैक्स की मजबूती से किसान की मजबूती का सीधा संबंध है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक ने 8 गांव की महिलाओं की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा व उनका अभिनंदन किया।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ने बांध व मांडी गांव की सड़कों को दुरुस्त करने की अर्जी भी मंत्री को दी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करके पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने ग्रामीणों व टैक्स कर्मचारियों द्वारा दी गई मांगो की फिजिबिलिटी चेक करवा कर उनका अध्ययन करके पूरा करने का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में विकास,पंचायत एवम सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने 5:30 घंटे तक पैक्स के बारे में अधिकारियों से बैठक कर चर्चा की व कैसे इसको मजबूत बनाया जा सकता है पर गहन विचार किया।
विकास, पंचायत सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्स का गठन इसलिए किया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचे। ज्यादा से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़े। मंत्री ने बताया कि 720 पैक्स में कुछ पैक्स ऐसी है जो घाटे में चल रही है। उन पर ध्यान दिया जा रहा है। उनको प्रॉफिट में लाना पैक्स कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने निर्देश दिए कि पैक्स के जरिए बहुत कुछ किया जा सकता है जिससे पैक्स और मजबूत होगा। पैक्स के जरिए सीएचसी व गैस एजेंसी भी चलाई जा सकती हैं। और भी केंद्र सरकार के उपकरण है जिनको शामिल करके पैक्स को मजबूत किया जा सकता है वह उसे व्यापार का माध्यम भी बन जा सकता है। विकास पंचायत सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब पैक्स मजबूत होगा तो हमें किसी दूसरों की तरफ देखने की आवश्यकता ही महसूस नहीं होगी। बहुत सी मांगों को हम पैक्स के जरिए भी पूरा कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट लगा कर पैक्स के माध्यम से कर्मचारी कार्य करें व इसे और मजबूत बनाने का संकल्प लें। पैक्स की मजबूती से ही किसानों को लाभ मिलेगा ।जब तक पैक्स प्रॉफिटेबल नहीं बनेगी किसान व आम आदमी लाभान्वित नहीं होगा। इस पर और ईमानदारी से पूर्ण कार्य करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को पैक्स के घाटी को दूर करने का निर्णय लेना पड़ेगा।
यह आज समय की मांग है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए एक रणनीति बनाकर कार्य करना प्रारंभ किया है। इसके आगामी ,6 महीने में सार्थक परिणाम सामने आएंगे । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में चकाचक सड़के बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जोड़ा गया है। रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया गया है । 2 लाख किलोमीटर रेलवे लाइन में बढ़ोतरी की गई है। आगामी 6 महीने में हर रेलवे स्टेशन की कायाकल्प होगी। रेलवे की दुर्दशा का व्यापक स्तर पर सुधार किया जा रहा है। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा से बिजली का मुद्दा अब गायब है क्योंकि हरियाणा सरकार ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का जो वायदा किया था उसे पूरा किया है। आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ दिया जा रहा है ।किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। किसानों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी प्रदान करके उपकरण प्रदान किए जाते हैं,नेशनल बैंकों में किसानों के खाते खोले गए हैं जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने कहा कि किसानों ने फसल विविधिकरण अपना कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है। इस मौके पर पैक्स के कर्मचारियों ने फूलों की मालाओ से उनका स्वागत किया वह कुछ जरूरी मांग पत्र मंत्री को सोपा। अभिनंदन समारोह में आसपास के सभी पैक्स के कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर पैक्स के चेयरमैन दिलबाग सिंह , भाजपा के जिला महामंत्री रोशनलाल महला,सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक टेकराम,बलवान ,सुभाष,अभय के अलावा ग्रामीण व पैक्स कर्मचारी मौजूद रहे।