गुरुग्राम
गुरुग्राम में दोस्त ने ही नाबालिग युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। दोनों में एक लड़की को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस ने वारदात के बाद 15 वर्षीय आरोपी को रेवाड़ी से गिरफ्तार कर 16 घंटे में ही वारदात से पर्दा उठा दिया। दोनों में बीयर पीने के दौरान लड़की से एक दूसरे से बात करने पर विवाद हुआ था।वारदात बुधवार रात को गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाना इलाके में हुई। पुलिस को सूचना मिली की मकान नंबर 740 के बाहर एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी मृत्यु हो गई। युवक के गले और पेट पर चाकूओं से वार करने के निशान मिले हैं।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ खाली थे। न तो मृतक के पास से कुछ मिला और न ही मृतक की पहचान हो पाई। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक की पहचान की। मृतक की उम्र 16 साल है। पहचान करने के बाद पुलिस ने 16 घंटे के अंदर इस हत्या को अंजाम देने वाले 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी को रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने खुलासा किया की दोनों (एक मृतक) गुरुग्राम के झाड़सा में रहते हैं। एक दूसरे के दोस्त हैं। इनकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। मरने वाले युवक की करीब डेढ़ साल से एक लड़की के साथ दोस्ती थी। पिछले कुछ दिनों से वह लड़की आरोपी से भी बात करने लगी थी। जब आरोपी को यह पता लगा कि जिस लड़की से वह बात करता है, वह लड़की दोनों से बात करती है। आरोपी यह जानता था कि जो लड़की उससे बात करती है, वही लड़की इसके इंस्टाग्राम के दोस्त (मृतक) से भी बात करती है। इस बात की रंजिश रखते हुए 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम दोस्त की हत्या करने की योजना बनाई। हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए उसने 9 जुलाई को 150 रुपए में एक चाकू खरीदा। 10 जुलाई की रात को योजना बना दोस्त को बीयर पीने के बहाने बुलाया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।