सीएम सैनी का गुरुग्राम-दिल्ली दौरा : युजवेंद्र चहल से मिले, वेदांता से MOU किया, 100 करोड़ निवेश करेगा ग्रुप

Spread the love

दिल्ली

मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम और दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें मेडल और स्मृति चिह्न पहनाकर सम्मानित किया। चहल से उन्होंने स्थानीय युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की। सीएम ने इस दौरान वेदांता ग्रुप के साथ हरियाणा सरकार का MOU साइन किया। वेदांता ग्रुप हरियाणा में पशु कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके बाद सीएम मानेसर में स्वामित्व की योजना के तहत प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और कन्वेंस डीड का विरतण किए। शाम को दिल्ली में भाजपा की होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जाएंगे।

स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने लाल डोरा से मुक्त किया। हमारी सरकार ने लोगों को प्लॉटों पर मालिकाना हक दिया। पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमने 2019 के चुनाव में घोषणा पत्र में इसका वादा किया था, जो हमने पूरा कर दिया है। मैं व्यापारियों की तकलीफ को समझता हूं। हमने दुकान का हक व्यापारियों को दिया। सरकार ने हमेशा ही गरीबों की मदद की है। अब तक सरकार ने 50670 लोगों कब्ज़ा और कागज दे दिए हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दी हैं। हमारी सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। हमारी सरकार देश को नई गति पर पहुंचने का काम कर रही है, मुख्यमंत्री हमारी सरकार ने बेटियों के हित में काम किया। अब गरीब लोग किराएदार नहीं, मकान मालिक बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *