पानीपत
पानीपत में यमुना के पास भैंसवाल गांव में आज तीसरे दिन फिर से तेंदुआ देखा गया। तेंदुए ने आसपास के इलाकों में पूरी खौफ फैला रखा था । जिससे की लोगो को बाहर आने जाने में भी डर लगता था. इस तेंदुए को वन विभाग, पुलिस की टीमें तीन दिन से तलाश कर रही थी । बता दे कि 4 साल की बच्ची को खाने वाले ये आदमखोर तेंदुआ स्थानीय ग्रामीणों के कैमरों में कैद हो गया। करीब 20 मीटर दूरी से लोगों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ ड्रेन सीवरेज में घुसा है।
सूचना पर दूसरी ओर तलाश कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई ।
एहतियात के तौर पर क्षेत्र को खाली करवाया गया। पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ को दूसरी ओर भेज दिया। जिसके चलते टीम ने ड्रेन को दोनों ओर से बंद कर दिया। टीम ने एक और प्लास्टिक के ड्रम लगाकर बंद किया है। इस ओर से कई उपकरणों की मदद से दबाव डाला जा रहा है, ताकि तेंदुआ किसी तरह जाल वाली साइड पहुंचे और वह उसमें पकड़ा जाए।