सोनीपत
खरखौदा क्षेत्र के बिधलान में जमीनी विवाद के चलते युवक ने अपनी ताई की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी। इस दौरान परिवार की 2 महिलाओं ने छलांग लगा कर जान बचाई। बता दे कि परिवार में जमीन और ईंट भट्ठे की बिक्री पर विवाद चला आ रहा है। घायल महिला को लेकर बेटा रोहतक पीजीआई भी गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील पुत्र बालकिशन ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। शाम को उसका भाई रवि अपने खेते मे ट्यूबवैल का पानी चला रहा था। जब खेत मे जाने वाले पक्के रास्ते में पहुंचे तो उसी रास्ते से मोहित अपना ट्रैक्टर चलाता हुआ आया। मोहित के ट्रैक्टर के पीछे उसका पिता सुशील व उसकी माता बबली आ रहे थे। उनका काफी दिनों से अपने चाचा सुशील के साथ जमीनी विवाद चला आ रहा है। पहले भी चाचा और उसके बेटे मोहित ने मारपीट की थी और उसकी मां कमला का सिर फोड़ दिया था।
बिजली बिल में नहीं लगेगा न्यूनतम मासिक शुल्क, 9.5 लाख लोगों को होगा फायदा
सुनील ने बताया कि उन्होंने हमें देख कर एकदम से आवेश मे आकर सुशील चिल्लाने लगा कि मोहित इन्होंने हमारा भट्ठा बेच दिया है। इन्हें आज जिंदा नही छोड़ना।खरखौदा थाना के SI संजय ने बताया कि टेलीफोन में थाना में सूचना मिली थी कि गांव बिधलान मे एक औरत के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया गया है। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। वहां से पता चला कि महिला कमला को रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। वह वहां पर पहुंचा तो डॉक्टर ने महिला को ब्रेड डैड घोषित कर रखा था। महिला के बेटे सुनील ने पूरी वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।