सिक्किम में पानीपत के फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री से की बात

Spread the love

पानीपत

सिक्किम में प्रकृति ने अपना भयंकर रूप दिखाया है। सिक्किम के मंगन जिले के लाचुंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध होने से 1200 से ज्यादा घरेलू पर्यटक फंस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़कों के टूटने-फूटने और उनके ब्लॉक होने के चलते 15 विदेशी पर्यटक भी मुश्किल में हैं। विदेशी पर्यटकों में थाईलैंड के 2, नेपाल के 3 और बांग्लादेश के 10 पर्यटक शामिल हैं।

एटीएम बूथ से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने की पूछताछ

 

बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं लेकिन वे अपने गंतव्य की तरफ अभी नहीं बढ़ सकते। स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें अपने जगह बने रहने और कोई जोखिम लेने से बचने की सलाह दी है। बता दे कि पानीपत से भी कुछ लोगों के सिक्किम में फंसे होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार पानीपत के 9 लोगों की इसमें फसे होने की सुचना मिली है। इस बारे में जब पानीपत के विधायक प्रमोद विज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान उन्होंने प्रमोद विज ने बताया जो लोग वहा फसे हुए है उनसे बात भी की है। वह पर अभी ज्यादा बारिश हो रही है। वहा जो लोग फसे हुए है उनके रहने और खाने -पीने की व्यवस्था की गई। जल्द ही उन्हें सुरक्षित पानीपत लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *