श्रीनगर के लड़के की पानीपत में नहर डूबने से मौत, प्रशासन नहीं दे रहा कोई साथ

Spread the love

पानीपत

जिले में सींक पाथरी गांव के पास से गुजर रही एक नहर में श्रीनगर का युवक डूब गया। युवक को डूबे हुए तीसरा दिन है। लेकिन, प्रशासन की ओर से उसे ढूंढने में किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। चाचा ने कहा कि वे पहले ही दिन से प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। लेकिन, पुलिस ने न ही गोताखोर उपलब्ध करवाए।

हारने के बाद भी दिव्यांशु बुद्धिराजा कर रहे लोगों का धन्यवाद, क्या विधानसभा चुनाव की कर रहे हैं तैयारी

न पुलिस खुद ढूंढ रही और न ही पुलिस ने इस मामले में कागजी कार्रवाई की है। चाचा ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी युवक को तलाशने में मदद की जाए। श्रीनगर और जम्मू से परिजन खुद पानीपत पहुंचे और किसी तरह उसकी तलाश कर रहे है। युवक, यहां ट्रक ड्राइवर के साथ जम्मू से माल लेकर पहुंचा था। बता दे कि शहशाज जम्मू कश्मीर के कंगनपुर जिला की कांधरवल तहसील का रहने वाला है। वह, ट्रक ड्राइवर के साथ काम करता है। 12 जून को वह ट्रक में माल भरकर पानीपत के सींक गांव आया था। यहां सुबह पहुंचे और दोपहर तक उन्होंने ट्रक को खाली कर दिया था। इसके बाद वे वापस निकलने लगे। इसी दौरान सींक गांव से गुजर रही नहर में उनका नहाने का विचार बन गया। शहशाज, ट्रक ड्राइवर और एक अन्य साथीकर्मी नहाने के लिए नहर में गए। नहर में नहाते हुए उसने दो डुबकी लगाई। तीसरी डुबकी में वह डूब गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *