पानीपत
पानीपत बाल भवन सहित शिव नगर स्थित बाल पुनर्वास श्रमिक केंद्र मॉडल टाउन परिकुंज में ग्रीष्मकलिन शिविर का शुभारम्भ हुआ।। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि गर्मी अधिक होने के बावजूद भी बच्चे अधिक संख्या में समर कैम्प में पहुँचे।
बच्चो ने योग जुडो कराटे ब्यूटी पार्लर सिलाई कढाई के गुर सीखे। बाल पुनर्वास श्रमिक केंद्र में पहली बार कैम्प लगा जिसके कारण बच्चो में उत्साह था। बाल भवन में पहले दिन कक्षाएं समाप्त होने बाद बच्चो को रिफ्रेशमेंट दी गयी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि समर कैम्प में मुख्य तौर पर स्लम एरिया के बच्चो को जोड़ा जा रहा है,ताकि इन क्षेत्र के बच्चे अन्य गलत कामो से अपना ध्यान हटाकर कैम्प में पहुँचे ओर कुछ सीखकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।रितु राठी ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उद्देश्य है बच्चो का चहुमुखी विकास करना है। पहले दिन एक सो पचास बच्चे कैम्प में पहुँचे ,उम्मीद जताई जा रही है जैसे जैसे कैम्प आगे बढ़ेगा वैसे वैसे बच्चो को संख्या अधिक होगी। क्योकि पिछले वर्ष बच्चो की संख्या कैम्प में पांच सौ के करीब पहुँच गयी थी।