कैथल
करनाल-पटियाला हाईवे पर बने गहरे गड्ढे आखिरकार जानलेवा साबित हो गए। बुधवार रात को कौल निवासी एक 26 वर्षीय युवक की गड्ढों के कारण हादसे में जान चली गई। वीरवार सुबह संबंधित विभाग को होश आया और आनन-फानन अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए गड्ढों में मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया। गौरतलब है कि कौल निवासी सतपाल, वीरेंद्र, राहुल, अक्षय, निंदा, वलिस ने बताया कि अंकित रात को अपने खेतों में गया हुआ था। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। संपर्क करने पर पता चला कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। जब वे अस्पताल में पहुंचे तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसने बताया था कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वह खेतों से घर आ रहा था। रास्ते में नहर व बस स्टैंड के बीच सड़क में बने गहरे गड्ढे में अचानक उनकी बाइक असंतुलित हो जाने से डिवाइडर में टकरा जाने से यह हादसा हुआ है।