सोनीपत
सोनीपत में बिजली कर्मियों से हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। टीम ने एक घर में बिजली चोरी पकड़ी थी। वीडियो में एक ग्रामीण जहां कस्सी लेकर बिजली कर्मी के पीछे भाग रहा है, वहीं अन्य कर्मियों को डंडे से पीटा जा रहा है। बिजली भागते हुए और अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने थाना बरोदा में 5 नामजद समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिजली कर्मियों से मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 2 ग्रामीणों के हाथों में लाठी व कस्सी नजर आ रही है। बिजली कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करती है। वीडियो में बिजली कर्मी ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। एक कर्मी चिल्ला रहा है कि बिजली वाले मार दिए। बिजली कर्मी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।