पानीपत
पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना पुलिस ने रात के समय अहर कुराना मोड़ पर गश्त दौरान नाका लगाकर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति इसराना की तरफ से आ रहा था। रोड पर पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति पीछे मुड़कर जल्दी-जल्दी गांव की तरफ जाने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर भाग कर उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर 32 बोर का देसी रिवाल्वर बरामद हुई। व्यक्ति ने अपना नाम सोमबीर पुत्र रामपाल वासी कटावड़ा थाना सदर रोहतक बताया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर देसी पिस्तौल बरामद हुआ। छानबीन करने पर पाया कि वह पिस्तौल 32 बोर का देसी पिस्तौल था। उस व्यक्ति सोमवीर से उसका लाइसेंस पूछा, तो सोमवीर ने मना कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमबीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।