ऊर्जा मंत्री अनिल विज अंबाला में भड़के, असिस्टेंट क्लर्क को तुरंत सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी

Spread the love

चंडीगढ़

ऊर्जा मंत्री अनिल विज अंबाला में जनता दरबार में भड़क गए। दरअसल, बुजुर्ग की पेंशन के लिए असिस्टेंट क्लर्क के द्वारा डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं किए जाने से विज गुस्सा हो गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा, जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होगा। इस मामले में लापरवाह असिस्टेंट क्लर्क को अनिल विज ने तुरंत सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए। अनिल विज हर सोमवार को अंबाला में अपने घर पर जनता दरबार लगाते हैं। यहां पूरे प्रदेश के लोग आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। अनिल विज यहां नहीं रूके, उन्होंने बजुर्ग से कागज मांगे तो बुजुर्ग ने बताया कि मैंने अपने विकलांगता वाले कागज भी लगाए हुए हैं, इस पर अधिकारी बोला उसमें भी डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई होनी जरूरी है। इस पर विज गुस्सा गए, उन्होंने कहा, इतने महीने हो गए, अभी तक डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है। भाई जब मैंने यहां दे दिया, तो जिस मर्जी दफ्तार जाओ, जहां जाओ। इनकी हालत देखी है। धक्के खाते फिर कर रहे हैं। लापरवाह अधिकारी का पदनाम पूछकर अनिल विज ने तत्काल असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड के ऑर्डर जारी कर दिए। सारे सुन लो भाई, किसी को मैं माफ नहीं करता। बुजुर्ग आदमी धक्के खा रहा है, औरत साथ आ रही है। जब तुम्हारा यहां हाल है तो वहां क्या करते होगे। अब जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *