गुरुग्राम
गुरुग्राम में एक युवक को रात भर शराब पिलाई गई। जब वह नशे में सुध-बुध खो बैठा तो उसके पेट में कैंची घोंप दी गई। फिर उस पर ईंटें मारी गईं। उसकी मौत होने के बाद लाश झाड़ियों में फेंक दी गई। 11 दिसंबर को यह लाश बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस जांच में पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या करने वाले इस्माइलपुर गांव निवासी ध्रुव और बिहार के गोपालपुर सिवान निवासी लक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए ध्रुव और लक्की को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यश बाबू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी लक्की के साथ मारपीट की थी। इसकी रंजिश रखते हुए 10 व इसके बाद 11 दिसंबर की सुबह लगभग 4 बजे कैंची नुमा हथियार व ईंट से चोट मारकर यश बाबू की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में ध्रुव को 5 दिन और लक्की को 2 दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।