छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 2 युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे युवक को भी बंद कमरे में ले जाकर जमकर डराया और धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। बेल्ट से जो युवक पीट रहा है उसका नाम बंटी साहू उर्फ रावण है। इसी तरह नग्न कर पीटने के लिए 4 दिसंबर को एक और युवक को बुलाया था। युवक का नाम रोमेश साहू है। जो नावापारा का रहने वाला है। उसे भी नग्न किया, लेकिन पीट नहीं पाया। पड़ोसियों ने रोमेश साहू को बचा लिया।अटल चौक रोड के पास रावण ऑटो नाम से उसकी ऑटो मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। उसी के ऊपर रावण अपना ऑफिस बना रखा है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में वीडियो रिकॉर्ड हो सकते हैं खंगालने से और भी मामले सामने आ सकते हैं।