मतलौडा
मतलौडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पड़ोसी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 51 वर्ष है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का दादा लगता है। पूछताछ में आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी नशा करने का आदी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने बताया कि थाना मतलौडा में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी 5 वर्षीय बेटी 26 नवम्बर को साय करीब 4 बजे घर के बाहर गली में खेल रही थी। पड़ोसी कृष्ण बच्ची को 20 रूपये का नोट देकर चीज दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहा कृष्ण ने बच्ची के साथ जबरदस्ती गलत काम (दुष्कर्म) किया। आरोपी ने गलत काम करने के बाद बच्ची को डराया कि मम्मी पापा को कुछ बताया तो वह उसे जांन से मार देगा। बच्ची घर आई तो मां ने हालत देख प्यार से पूछा तो बच्ची ने आरोपी दादा की दरिंदगी बया की। उन्होंने बच्ची को अपने रिश्तेदार से गोद ले रखा है।