रोहतक
रोहतक में पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर सन्नी उर्फ सन्नी रिटोली को काबू किया है। जो करीब एक सप्ताह पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि उसका एक साथी भी पकड़ा गया था। गैंगस्टर सन्नी रिटोली विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का विरोधी है। हिमांशु भाऊ भी रोहतक के गांव रिटोली का रहने वाला है। दोनों गैंग में पिछले लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है। इस गैंगवार में कई लोगों की जान जा चुकी है। करीब एक माह पहले गैंगस्टर सन्नी रिटोली को झज्जर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उस केस में गैंगस्टर सन्नी रिटोली कुछ दिन ही पहले जमानत पर आया था।इसी दौरान तेज स्पीड में आ रही एक काले रंग की गाड़ी नाका तोड कर गांवों में घुस गई। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने सरकारी गाड़ी से युवकों का पीछा किया। युवकों ने पुलिस पार्टी से घिरा हुए देखकर गली मे गाड़ी खड़ी कर हथियारों सहित घर में घुस गए। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने एक युवक को काबू किया, बाकी दोनों युवक मौके से भागने मे कामयाब रहे थे। काबू किए युवक की पहचान जिला सोनीपत के गांव निजामपुर माजरा निवासी सागर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद हुए।आरोपी सन्नी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग और चोरी आदि के रोहतक व झज्जर जिलों में 10 मामले दर्ज है। आरोपी रविन्द्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज है।