रेवाड़ी
रेवाड़ी में बेकाबू डंपर ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मारी। 3 बड़े सड़क हादसे हुए। इसके बाद संतुलन खोकर 2 बाइक और एक स्कूटर को टक्कर मार दी। फिर वह चाय की दुकान से जा टकराया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हुआ। दूसरा हादसा कैथल जिले में हुआ, जहां पुष्कर मेले से लौट रहे लोगों की कार ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान और शिक्षा के रूप में हुई है। तीसरा हादसा रोहतक में हुआ। जहां दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण हादसा हो गया। विजिबिलिटी कम होने से खरकड़ा से महम के बीच हनुमान मंदिर के पास 3 वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में एक ट्रक, दो कार शामिल हैं। इसमें कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।