नारनौल
नारनौल में एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ट्रक चालक का शव हाईवे पर उसके ही ट्रक के सामने पड़ा हुआ मिला है। इस बारे में पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की माने तो ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है नेशनल हाईवे नंबर 148 भी पर नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी बठोठा के बस स्टैंड के नजदीक एक शादी समारोह में से आ रहे लोगों को एक ट्रक के सामने व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ दिखाई दिया। इस बारे में लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।