मेरठ
मेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। सेना में तैनात लांस नायक पड़ोसी जवान की 3 साल की बच्ची को कार में घुमाने ले गया। रास्ते में बच्ची को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया। लांस नायक को बच्ची के बारे में याद नहीं रहा। 4 घंटे तक बच्ची कार में लॉक रही, दम घुटने से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण 5 दिन तक सामने नहीं आया। बेटी की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो मामले का खुलासा हुआ। वर्तिका थी।उधर, बच्ची घर नहीं गई तो परिवार के लोगों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि बच्ची को नरेश लेकर गया है। नरेश को फोन कर पूछा गया तो उसने बताया कि बच्ची तो कार में है। वह पार्टी करने के बाद ड्यूटी पर आ गया, तब तक बच्ची को बंद कार में 4 घंटे बीत चुके थे। इसके बाद बच्ची के घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार खोलकर देखा तो बच्ची बेदम पड़ी थी। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नरेश को कब्जे में ले लिया है।