कैथल
कैथल के गुलहा चीका में एक घर में 2 सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने से घर पूरी तरह से तहस नहस हो गया। ये घटना सुबह 4 बजे की है। पड़ोसी युवक ने बताया हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जो हादसे में हताहत हुए लोगों के नाम वगैरह नोट करके चली गई।परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटियाला ले जाते समय रास्ते में बच्चियों ने दम तोड़ दिया। लड़कियों की मां, दादी व दादा के इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।मरने वाली एक बच्ची की उम्र सवा साल थी, जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 17 साल थी। 2 महिलाओं की टांगों में चोटें आई हैं।धमाका में उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए।