करनाल
करनाल के सेक्टर 32 -33 में एक फैक्ट्री के पीछे खाली पर एक लाश मिली है। किसी ने तेजधार हथियार से युवक के सिर और चेहरे पर चोट मारी है। इस शव का पता यह से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दिया। उन्होंने प्लॉट में युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेक्टर 32, 33 थाना के एसएचओ, डीएसपी और FSL की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया, ताकि मृतक की पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 20 से 22 साल बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हत्या रात के समय की गई है। मृतक के चेहरे और सिर पर तेजधार हथियार या भारी पत्थर से प्रहार करने के निशान होने की आंशका हैं।उसके हाथ में एक कड़ा है, जिस पर ‘राधे राधे’ लिखा हुआ है। पुलिस आसपास की कॉलोनियों में पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों का सुराग मिलने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है।