गुरुग्राम
गुरुग्राम में सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। सभी मृतक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। बताया जा रहा है। कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद मकान में आग लगी। मकान में सो रहे 4 युवक जिंदा जल गए। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। युवकों की अंदर ही मौत हो गई थी। जली हालत में मिले शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। पुलिस के पूछताछ से पता लगा। कि ये हादसा रात को हुआ। अचानक से आग लग गई। मकान में गारमेंट्स कंपनी में काम करने वाले कुछ युवक रहते थे। उनकी नींद में ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। इनके परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।