हरियाणा
अमेरिका गवर्नमेंट ने रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा के युवक विकास यादव को मोस्ट वांटेड लैटर जारी किया है। बता दे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या साजिश में अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने विकास यादव का मोस्ट वांटेड पोस्टर जारी किया है। अमेरिका सरकार का दावा है कि विकास भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में काम करता है। विकास को पानू का क़त्ल करने के लिए व्यक्ति को हायर करने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। बता दे अमेरिकी सरकार का यह भी दावा है कि पन्नू अमेरिका में भारतीय मूल का वकील और राजनीतिक एक्टिविस्ट है। उसकी हत्या की साजिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान अंजाम दिया जाना है। मामले में अमेरिका के आरोपों पर भारत ने जवाब दिया था कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है। हालांकि भारत ने किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। अमेरिका ने भारत के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया है।