कैथल
हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज शुक्रवार को कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे। यहां उन्होंने DC को जमकर फटकार लगाई। दरअसल एक शिकायत को विज ने लंबित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीसी ने उसे ड्रॉप कर दिया।
पवन ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समझौते का दबाव बनाया। मामला ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचा तो मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच कर रहे ASI सुखदेव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की आदेश दिए। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम का दौरा कर यहां के बस स्टैंड पर जनरल मैनेजर (GM) की क्लास लगा दी। वह बस स्टैंड पर गंदे टॉयलेट को देखकर भड़क गए थे। इसके बाद उन्होंने GM को काम में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली।