भिवानी
भिवानी में युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मां का आरोप है कि गांव के लोगों ने युवक पर लड़की गायब करने और चोरी का झूठा आरोप लगाया था, जिससे वह परेशान था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके बाद सुमित्रा ने बवानी खेड़ा थाने में शिकायत भी दी थी कि मेरे बेटे को षड्यंत्र के तहत फंसाने के लिए झूठा नाम लिया जा रहा है। मेरे बेटे को बार-बार घर आकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। सुमित्रा ने कहा कि कपिल लड़की के गुम होने और चोरी का आरोप लगने से आहत था।
जिससे चलते उसने बुधवार रात घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसे भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। भिवानी अनाज मंडी चौकी पुलिस ने हिसार में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक कपिल यादव की मां सुमित्रा के बयान पर हमीद, उसके ही परिवार के सदस्यों रसीद खान व मुस्ताक खान के धारा 108, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।