करनाल
उचाना गांव से करनाल की ओर आने वाले बाइक सवार जीटी रोड पर गलत दिशा से आकर फुटपाथ से उचाना पुल को पार कर रहे हैं। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिला ट्रैफिक पुलिस भी इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
गांव के लोगों के लिए उचाना से एक अंडरपास बनाया गया है, लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में अधिकतर बाइक सवार इसी डेढ़-दो फीट के फुटपाथ का इस्तेमाल कर पार करने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुल के बीचो-बीच बड़े-बड़े कट बन गए हैं। ये कट दो पहिया वाहन, तीन पहिया व छोटे वाहनों को बड़ा झटका देते हैं जिससे नियंत्रण बिगड़ने का डर रहता है। लोडेड छोटे वाहन के पट्टे कमानिया टूटने का हर समय अंदेशा रहता है। पिछले दिनों धुंध में एक वाहन चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने पर कई वाहन आपस में टकरा गए थे। सीएचडी सिटी के समाजसेवी राजीव गोयल, विवेक कुमार, गौरव चौधरी, सुरिंद्र राणा, हरीश कुमार गुलाटी, चिराग भाटिया ने जिला प्रशासन से मांग है कि फुटपाथ पर बैरिकेड लगाए जाएं और पुल के सभी कट शीघ्र ठीक किए जाएं ताकि यहां कोई दुर्घटना न हो सके।