कैथल
कैथल जिले में 18 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाले में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीडीपीओ सीवन कार्यालय ने शुरुआती जांच में गांव कक्हेड़ी के तीन मनरेगा मेट्स को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चार जूनियर इंजीनियर जेई के कार्यों में अनियमितताएं पाई गई हैं। सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई दिशा मीटिंग में मामले की गहन समीक्षा की गई। सीवन ब्लॉक के गांव ककराला अनायत में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया था। यहां विदेश में रह रहे लोगों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए और उनकी हाजिरी लगाकर लाखों रुपए का गबन किया गया। शिकायतकर्ता अमरीक सिंह ने आरोप लगाया था कि गांव के करीब 22 लोग, जो जर्मनी, इटली, फ्रांस, मलेशिया और पुर्तगाल जैसे देशों में रहते हैं, उनके नाम पर जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। यह घोटाला 2022 से चल रहा है। शिकायतकर्ता ने इस घोटाले की शिकायत जुलाई में डीसी और सीएम विंडो पर की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।