फरीदाबाद
फरीदाबाद में सड़क किनारे खड़ी 5 साल की बच्ची को ओवरस्पीड बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह 6 फीट उछलकर दूर जा गिरी। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे ट्रामा सैंटर दिल्ली में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी मौके से भा गया। घटना 6 जनवरी की है। थाना छांयसा फरीदाबाद पुलिस को गांव नंगला मोठूका निवासी देविन्द्र ने शिकायत में बताया कि दोपहर बाद 2 बजे के करीब उसकी उनकी बेटी जिया सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान नया गांव निवासी मोहित तेज रफ्तार से अपनी बाइक लेकर आया और उनकी बेटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी बेटी 6 फीट उछल कर दूर जा गिरी और बेहोश हो गई। बच्ची के पिता देविन्द्र कि शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।