चरखी दादरी
हरियाणा के चरखी दादरी में निजी स्कूल की बस ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दी। जब बच्ची के पिता अपने दोस्त के साथ इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो उनका ड्राइवर से झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी के साथी ने बच्ची के पिता के दोस्त पर दरांती से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया, लेकिन रोहतक पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की टीम ग्रीन मीडोज स्कूल पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चरखी दादरी के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखी। सदर थाना पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंच गई है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।