करनाल
करनाल में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पुलिस के डंडे छीन कर पूर्व पंचायत मेंबर पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। पूर्व पंच का आरोप है कि चौकी के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही उसके साथ मारपीट की गई है। करनाल के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के डंडे छीन लिए और उसको बुरी तरह पीटने लगे। मारपीट में उसके हाथ, पैर, कमर, छाती और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की जान बचाई। पुलिस आरोपियों को लेकर चौकी तो पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज ने आरोपियों को समय देकर छोड़ दिया। घायलावस्था में वेदप्रकाश ने असंध सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया। जब वे शाम को वापस चौकी पहुंचे तो आरोपी वहां नहीं थे।