गुरुग्राम
गुरुग्राम के सोहना में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक दुकानदार की पिटाई कर दी। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। घटनास्थल पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है, जहां करीब दर्जन भर हमलावरों ने हार्डवेयर दुकानदार व उसके बेटे और भतीजे को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। घटना के वक्त दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके आधार पर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। वहीं इस मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि मामले में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। दुकानदार द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।